जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं छात्र

स्कूल जाने के लिए उफनती नदी पार करते हैं

हरदा से एक  वीडियो सामने आया है जहाँ स्कूल जाने के‌ लिए छात्राएं अपनी जान जोखिम में  डालती हैं और बारिश के दिनों में अक्सर इसी तरह उफनाती   नदी को पार करती हैं बताया जा रहा है की कई समय से इस रपटे पर ऊंचा पुल बनाने की मांग चल रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है हरदा  जिले के रहटगांव तहसील के वनग्रामों के बच्चे स्कूल जाने के लिए अक्सर उफनती नदी को पार कर स्कूल जाने को   मजबूर हैं लगभग 200 स्कूली बच्चे रोज़ाना जान जोखिम में डालकर उफनती हुई गंजाल नदी को पार करते हैं ग्राम वासियों का कहना है की केवल यही एक रास्ता गाँव से बहार जाता है इसलिए बच्चे इस रस्ते से स्कूल जाने के लिए मजबूर है छोटे बच्चों को उनके परिजन अपने कंधे पर बैठा कर नदी  पार करवाते है और अब  इसका वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहा है लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा की न तो इस पुल पर कोई रेलिंग है और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था कई बार  प्रशासनिक अधिकारियों को पुल बनाने को लेकर आवेदन दिए गए लेकिन अभी तक किसी ने  ग्रामीणों की सुध नहीं ली। 

Dakhal News 29 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.