भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के सहयोगी बिहार से दबोच लाई NIA
भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के सहयोगी बिहार से दबोच लाई NIA

भोपाल में ठिकाना बनाने वाले चार आतंकियों के एक और साथी को एनआइए ने बिहार से दबोचा लिया है। दरअसल, प्रतिबंधित जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को मप्र एसटीएफ ने 13 मार्च को राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र से पकड़ा था। इनमें से तीन बांग्लादेश के तो एक बिहार के कटिहार जिले का था। आतंकियों से हुई पूछताछ के बाद विदिशा जिले के नटरेन और हैदरगढ़ से साहवान और अब्दुल करीम को पकड़ा गया था। इसके बाद एनआइए ने बुधवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में तीन जगह सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। वहां से सक्रिय आतंकी और मप्र से पकड़ाए छह आतंकियों के सहयोगी असगर उर्फ अब्दुल्ला बिहारी को पकड़ा है। मप्र की राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र से फजर अली उर्फ महमूद उर्फ शरिफुल (32), जहीरुद्दीन अली उर्फ इब्राहिम पठान (28), जैनुलउद्दीन उर्फ अकरम उल हक (25) सभी निवासी बांग्लादेश और मोहम्मद अकील अहमद शेख उर्फ अहमद (24) निवासी कटिहार बिहार को पकड़ा था। इनकी निशानदेही पर विदिशा से साहवान और अब्दुल करीम की गिरफ्तारी हुई थी

Dakhal News 22 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.