
Dakhal News

देश की राजधानी में आज हुई तेज बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है. दरअसल मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी और इसको लेकर ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. विभाग के अनुसार, शहर में अगले तीन दिन तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो-तीन दिन में मानसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. राष्ट्रीय राजधानी में जून के अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद, जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी बारिश होती है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |