
Dakhal News

पैर फिसलने से नाले में बह गया युवक
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है खंडवा-बैतूल के बीच बाढ़ग्रस्त रपटे को बाइक लेकर पैदल पार करते समय एक युवक पैर फिसलने की वजह से नाले में बह गया घटना रोशनी गांव के निकट की बताई जा रही है मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं वहीँ बैतूल में भी एक हादसा हो गया जहां खंडवा से दर्शन कर हेमंत राठौर और टोनी राठौर वापस बैतूल लौट रहे थे दोनों युवक खंडवा-बैतूल के बीच बाढ़ग्रस्त रपटे को बाइक लेकर पैदल ही पार कर रहे थे तभी नदी के दूसरे छोर पर पहुंचने के कुछ कदम पहले टोनी राठौर पैर फिसलने की वजह से नाले में बह गया घटना रोशनी गांव के बारा जोशी नाले की बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो अब वायरल हो रहा है।
पैर फिसलने से नाले में बह गया युवक
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते दुर्घटनाएं बढ़ने लगी है खंडवा-बैतूल के बीच बाढ़ग्रस्त रपटे को बाइक लेकर पैदल पार करते समय एक युवक पैर फिसलने की वजह से नाले में बह गया घटना रोशनी गांव के निकट की बताई जा रही है मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं वहीँ बैतूल में भी एक हादसा हो गया जहां खंडवा से दर्शन कर हेमंत राठौर और टोनी राठौर वापस बैतूल लौट रहे थे दोनों युवक खंडवा-बैतूल के बीच बाढ़ग्रस्त रपटे को बाइक लेकर पैदल ही पार कर रहे थे तभी नदी के दूसरे छोर पर पहुंचने के कुछ कदम पहले टोनी राठौर पैर फिसलने की वजह से नाले में बह गया घटना रोशनी गांव के बारा जोशी नाले की बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो अब वायरल हो रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |