Patrakar Vandana Singh
प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई कैद
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में रीवा नगर निगम में महापौर पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं रीवा नगर निगम के 45 वार्डों में पार्षदों के लिए 217 उम्मीदवार मैदान में हैं रीवा में दूसरे चरण का मतदान हुआ 9 नगरीय निकायों के नगर परिषद गोविंदगढ़, गुढ़, सिरमौर, बैकुंठपुर, त्योंथर, मनगवां, सेमरिया, चाकघाट के साथ डभौरा में नगरीय निकायों के 135 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 838 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं नगर परिषद गुढ़ में 75, गोविंदगढ़ में 58, मनगवां में 58 तथा डभौरा में 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं इसी तरह नगर परिषद सिरमौर में 67, बैकुण्ठपुर में 66, सेमरिया में 63, चाकघाट में 55 तथा त्योंथर में 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |