
Dakhal News

एक कार और तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार
वाहन चैकिंग के दौरान बड़वारा पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ तीन गांजा तस्करों को धर दबोचा इनके पास से एक एक महंगी कार भी की जप्त की गई बड़वारा पुलिस के ने अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर एक बार फिर गांजा तस्करों को पकड़ा हैं इस बार तीन गांजा तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके पास से पुलिस ने 50 किलो अवैध गांजा और एक आर्टिका कार जप्त की है बरामद किए गए गांजे की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है बड़वारा पुलिस ने पिछले महीने भी गांजे की बड़ी खेप ले जा रहे गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था वही एक बार फिर बड़वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम शातिर गांजा तस्करों को पकड़ने में कामयाब हुई है बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया एक आर्टिका कार विलायत कला से कटनी की तरफ जा रही थी संदेह होने पर वाहन को रुकवाया गया और तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से तकरीबन 50 किलो गांजा बरामद हुआ आरोपी चालक फहिम, विवेक शुक्ला, सुमित सेन कार छोड़कर भागने लगे जिन्हें मौजूद पुलिस बल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |