
Dakhal News

झारखण्ड के गढ़वा से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरिंदों ने एक 70 साल की महिला की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने महिला पर जादू टोना करने का आरोप लगाया और उसे अपने ही हाथों से सजा दे दी। गांव वालों ने बुजुर्ग महिला को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव का है। बताया जा रहा है कि करीब चार पांच लोग बुजुर्ग महिला के घर में अचानक घुस आये, उनके हाथ में लाठी डंडे थे, उन्होंने महिला को पकड़ा और करीब 200 मीटर दूर तक घसीट कर ले गए और पीटना शुरू कर दिया। 70 साल की बुजुर्ग महिला दरिदों से रहम की भीख मांगती रही, चीखती चिल्लाती रही लेकिन वे नहीं पिघले, दबंगों के सामने महिला को बचाने की हिम्मत भी किसी ने नहीं दिखाई , गांव वालों ने महिला को इतना पीटा की उसकी सांसें वहीँ थम गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने शव को कब्जे में लिया, उसका पंचनामा बनाया और पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया। बुजुर्ग महिला के परिजनों ने कहा है कि गांव वाले उसपर जादू टोना करने का आरोप लगाते थे। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है , उससे पूछताछ की जा रही है। गांव में दहशत और शोक का माहौल है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |