
Dakhal News

पानी से अठखेलियां करते दिखे बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघो का कुनबा बढ़ता जा रहा है...यहां 75 से भी अधिक बाघ हो गये है यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में देश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक बाघों का दीदार करने आ रहे है ऐसे ही हाल में पन्ना रिज़र्व का एक विडिओ वायरल हुआ है जिसमे पर्यटकों को बाघ पानी से अटखेलियां करते नज़र आ रहे है पन्ना टाइगर रिजर्व से पर्यटकों को रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आरहे है...ऐसा ही एक नज़ारा तब देखने को मिला जब बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ अटखेलियां करती नज़र आयी सफारी पर निकले पर्यटक एक साथ तीन बाघो को देख कर रोमांचित हो उठे यह बाघ पर्यटकों की गाडी के सामने काफी देर तक रहे एक बाघ तो बीच सड़क पर भी बैठगया पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया उमस भरी गर्मी में राहत पाने के लिए बाघ पानी में अठखेलियां करते भी नजर आये यह शावक अपनी माँ के साथ गड्ढे में भरे पानी मे गर्मी से राहत पाने उछल कूद कर रहे थे फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि आज पर्यटकों को एक साथ तीन बाघ दिखे है जिसमें एक बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए पानी के पास अठखेलियां कर रहे हैं ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब एक साथ लोगों को तीन बाघ दिख जाएं...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |