Dakhal News
21 January 2025
यह लड़ाई भाजपा के जंगलराज के खिलाफ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक ऑडियो के जरिये कार्यकर्ता से कहा हमारे प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव चल रहे हैं आप सभी अपने-अपने शहरों और गांवों में लगातार जनसेवा करते आ रहे हैंऔर कुछ साथी चुनाव लड़ने की इच्छा भी रखते हैंमैं आपके साथ हूँ आपकी आवाज बनकरआपके भविष्य के लिए लड़ रहा हूँ और लड़ता रहूँगाचुनाव में उम्मीदवार तो हमेशा एक साथी होता हैलेकिन चुनाव प्रत्येक कार्यकर्ता लड़ता है और जीतता हैआपकी जीत, पार्टी की जीत होती हैकमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा की आप जानते हैं कि चुनाव में किसी एक साथी को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता हैपार्टी से उम्मीदवार नहीं बन पाये साथियों को निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैमैं आपके साथ हूँउन्होंने यह भी कहा की नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं अब समय जनता और कांग्रेस के महागठबंधन को मजबूत करने का हैअब समय जनता के बीच अपनी बात रखने का हैआप मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलिएहम मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल देंगेमैं अपील करता हूँ कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव लड़ेयह लड़ाई भाजपा के जंगलराज के खिलाफ है हम जनता के साथ मिलकर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं इस लड़ाई में कांग्रेस की जीत पर मोहर आपको लगवानी है आप सभी मेरी ताकत हैं मुझे आप पर भरोसा हैं हम जरूर जीतेंगे
Dakhal News
19 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|