Dakhal News
21 January 2025कमलनाथ धन की कमी के लिए ही रोते रहे
गुंडों बदमाशों पर चलेगा मामा का बुलडोजर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा...शिवराज सिंह ने कहा कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे वो, कहते थे "मेरे पास पैसा ही नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया" साथ ही मुख्यमंत्री ने गुंडे , बदमाशों को भी सतर्क रहने के लिए कहा इंदौर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में सभा आयोजित की गयी...मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो कहते थे कि,"मेरे पास पैसा ही नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया शिवराज ने कहा "अरे कमलनाथ हम औरंगजेब थोड़ी थे जो, खजाना खाली कर गए" मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि कमलनाथ धन की कमी के लिए ही रोते रहते थे उन्होंने, मध्य प्रदेश की सरकार और वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था 15 महीने में ही इंदौर को तबाह कर दिया था और अगर कांग्रेस दूसरा मेयर बन गया तो, हमारे इंदौर के सपने बिखर जायेंगे इसलिए मैं कह रहा हूं, सावधान रहो शिवराज ने कहा कांग्रेसी आयेगा, दाना डालेगा, जाल बिछाएगा, पैसा बंटेगा, तीर्थ यात्रा करवाएगा फसोगे तो नहीं ? इसलिए मेरा आपसे निवेदन है इंदौर के बहनों और भाइयों "मामा के पास इंदौर के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है".यह संदेश पूरे इंदौर को दे देना फसना नहीं है साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की पुष्यमित्र भार्गव हमारे जाने- पहचाने, जांचे- परखे, और खरे उम्मीदवार हैं में कहना चाहता हूँ की इंदौर में लड़ाई धन के पुजारी और ज्ञान के पुजारी के बीच में है साथ ही शिवराज ने गुंडों , बदमाशों को भी सतर्क करते हुए कहा कि एक बात और साफ समझ लेना गुंडे हों, बदमाश हों, माफिया हों, गड़बड़ करने वाले हों गरीबों का हक किसी को नहीं छीनने दिया जाएगा और जनता को आश्वासन दिया कि...चिंता मत करना कोई भी माफिया नहीं बचेगा गरीबों के हक की लड़ाई लगातार जारी रहेगी कोई इधर- उधर कुछ भी करेगा तो, बुलडोजर चलेगा
Dakhal News
18 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|