सरकार ने बढ़ाया फसलों पर एमएसपी

मोदी का किसानो की आय दूगनी का संकल्प

मध्यप्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने उन्होंने सरकार द्वारा  2022~ 23 की फसलों की खरीदी पर एमएसपी बढ़ाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा किसानों को खुशखबरी देते हुए कहा की नरेंद्र मोदी का किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प है किसानों के प्रति किए गए मोदी सरकार के निर्णय पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार माना...और किसानों को दी बधाई किसान नेता एवं मध्यप्रदेश सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा  2022~ 23 की फसलों की खरीदी पर एमएसपी बढ़ाए जाने का स्वागत किया है पीएम मोदी और नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद देते हुए मंत्री पटेल ने मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने किसानों को इस खुशखबरी की बधाई दी है...कृषि मंत्री पटेल ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प है... इसमें यह निर्णय सहायक सिद्ध होगा और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार ने मूंग पर 480 सूरजमुखी पर 385 कपास पर 354 सोयाबीन पर 350 तुवर पर 300 उड़द पर 300 मूंगफली पर 300 धान पर 100 बाजरा पर 100 और मक्का पर 92 रुपए बढ़ाए  हैं इस प्रकार पिछली खरीफ फसलों के दामों से 50% एमएसपी की वृद्धि की गई है

 

Dakhal News 9 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.