Patrakar Vandana Singh
NTPC की मनमानी के चलते लोग परेशान
सिंगरौली एनटीपीसी विंध्यनगर में राख को सेमरा रेलवे गेट के पास एकत्रित किया गया है जिसके चलते गांव के लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं कलेक्टर के निर्देश के बावजूद एनटीपीसी की मनमानी के चलते जर्जर पुल से आवाजाही जारी है ग्रामीणों ने राखड़ को लेकर एनटीपीसी को पत्र लिखा लेकिन प्रबंधन ने इस पर कोई करवाई नहीं की जिससे लोग राख की वजह से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं बताया जा रहा है कि डिस्पोजल कैनाल के ऊपर बनी पुल भी जर्जर हो गई है कलेक्टर ने बड़े वाहनों के लिए अलग से पुल निर्माण करने का निर्देश दिया था लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन अपनी मनमानी पर तुला हुआ है इस मामले को लेकर निवर्तमान नगर निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि एनटीपीसी को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है एनटीपीसी प्रबंधन जल्द इसमें सुधार करे यदि उसमें सुधार नहीं किया गया तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा नगर निगम के महापौर चुनाव को लेकर चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि यदि पार्टी उनको मौका देगी तो शहर का विकास करूंगा
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |