Dakhal News
21 January 2025
खाने के पैकेट में मिला मरे जानवर का सिर ,ग्वालियर के संकल्प रेस्टोरेंट से आया ऑडर
अगर आप किसी वेज रेस्टोरेंट पर आंख मूंद कर भरोसा कर रहे हैं तो जरा संभल जाइये कई बार खबरे आती हैं की वेज ऑडर किया और रेस्टोरेंट ने नॉन वेज की डिलीवरी कर दी मगर एक वेज रेस्टोरेंट ने ऐसा खाना डिलीवर किया जिसको अगर गलती से खा लिया जाता तो धर्म तो भ्रष्ट होता ही साथ में आप अस्पताल में भी भर्ती होन पड़ता ये खबर ग्वालियर से है मगर सभी के लिए बेहद जरुरी हैं ग्वालियर की एक युवती ने संकल्प रेस्टोरेंट से वेजिटेरियन खाने का आर्डर कियाऑडर जब खाने के लिए खोला तो उस युवती के होश उड़ गए पैकेट को खोलने पर उसमें मरे हुए जानवर का सिर मिला अंदाजा लगाया जा रहा हैं की ये किसी चूहे या चमगादड़ का सर हैं अगर आप भी खाना ऑडर करके माँगा रहे हैं तो जरा संभल जाईये क्यूंकि ये जरुरी नहीं की जो खाना आपने वेज रेस्टोरेंट से मंगाया हैं वो खाना आपका स्वाद बढ़ाएगा ये खाना आपको अस्पताल भी पहुंचा सकता हैं पहले आप इन तस्वीरों को देखिये और जानने की कोशिश कीजिये की ये कौन सा जानवर हैं आगे हम आपको को बताएँगे की ग्वालियर के कौन से रेस्टोरेंट से ये खाना डिलीवर हुआ हैं तो देखा आपने संकल्प रेस्टोरेंट से वेजिटेरियन खाने के आर्डर में क्या निकला अगर आप भी रेस्टोरेंट से खाना माँगा कर खा रहे हैं तो पैकेट की अच्छी तरह से जांच कर लें क्यूंकि हो सकता हैं की जैसा इस युवती ने दावा किया हैं वैसा आपके पैकेट में भी मारा हुआ जानवर निकल सकता है मामला ग्वालियर से सामने आया है जहां आईएचएम में काम करने वाली हर्षिता ने भोपाल के संकल्प रेस्टोरेंट से डोसा आर्डर किया लेकिन जब उन्होंने पैकेट खोला तो उसमे मरे हुए जानवर का सिर निकला युवती का कहना हैं की ये चूहे का या फिर चमगादड़ का हो सकता हैंयुवती ने तत्काल ही पैकेट के खाने का वीडियो बनाया और अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया वीडियो में आपको डोसे के पैकेट में मरा हुआ चूहा साफतौर पर दिखाई दे रहा हैअब एक सवाल खड़ा होता है की क्या फ़ूड सेफ्टी को लेकर जनता सजग है क्या शासन प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है कि कैसे रेस्टोरेंट वाले लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बहरहाल जब हर्षिता ने इसको लेकर संकल्प रेस्टोरेंट के मालिक कैलाश गोयल से बात की तो उन्होंने कहा की वे इस बारे में अपने चेन डिपार्टमेंट से बात करेंगे लेकिन इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक का कोई रिस्पांस नहीं आया
Dakhal News
6 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|