
Dakhal News

रहवासी क्षेत्र से शराब दुकान हटाने की मांग
रहवासी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं हैं लोग
कांग्रेस पार्टी ने भोपाल में शराब दुकान बंद कराये जाने को लेकर प्रदर्शन किया कांग्रेस प्रवक्ता अनुराधा सिंह कहा की रहवासी इलाकों में शराब की दुकाने खुलने से समाज में गलत मैसेज जा रहा है महिलाएं बच्चे सुरक्षित नहीं है अराजकतत्वों की वजह से रहवासी क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है भोपाल के पांच नंबर स्टॉप स्थित शराब की दुकान का कांग्रेस ने विरोध जताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के बाहर रखे ड्रम को फेंक दिया कहरेस के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि शराब की दुकान की वजह से रहवासी शराबियों से परेशान है कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा की रहवासी इलाकों से दुकान बंद होनी चाहिए उन्होंने कहा शिवराज सरकार युवाओं को नशे में झोंक रही है वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अनुराधा सिंह ने कहा कि शराब की दुकाने रहवासी क्षेत्र में नहीं होनी चाहिए शिवराज सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है रहवासी इलाकों में शराब दुकान खुलने से समाज में गलत संदेश जा रहा है वहीं सुरक्षा के दृष्टि से भी सही नहीं है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |