
Dakhal News

इटारसी से ज़प्त की 21 किलो हीरोइन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर टीम को बड़ी सफलता मिली 21 किलो हीरोइन ज़प्त की जिसे इटारसी से ट्रैन के ज़रिये दिल्ली ले जाया जा रहा था जिसके चलते तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर नर्मदापुरम की सेंट्रल जेल भेजा गयादेश में मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की तीन महिलाओं को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर टीम ने किया गिरफ्तार मिजोरम निवासी तीनों महिलाओं को इटारसी के होटल सूर्या से गिरफ्तार कर15 दिनों की ज्यूडिशियल रिमांड पर नर्मदापुरम की सेंट्रल जेल भेज दिया गया एनसीबी इंदौर के जोनल डायरेक्टर बृजेंद्र चौधरी ने बताया की मादक पदार्थ हीरोइन जिम्बाब्वे से बेंगलुरु लाया गया था और ट्रैन मांर्ग से दिल्ली ले जाया जा रहा था पहले महिलाओं के कोविड टेस्ट लिए गए फिर तीनो को स्पेशल कोर्ट भेज दिया गया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |