Dakhal News
BRTS पर दौड़ने का वीडियो हो रहा है वायरल
फिटनेस को लेकर पुलिस अफसर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं और चर्चा तब और बढ़ जाती है जब फिटनेस के लिए रात 2 बजे सड़क पर दौड़ लगाई जाय इन दिनों इंदौर बीआरटीएस पर दो टीआई के दौड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है एक बैच के अफसर टीआई तहजीब काजी और टीआई दिनेश वर्मा ने बीआरटीएस पर दौड़ लगाई दोनों ही टीआई फिटनेस क्रेजी माने जाते हैं इंदौर में आधी रात को बीआरटीएस पर शहर के दो थानों में तैनात टीआई दौड़ते नजर आये बताया जा रहा है की ये दोनों पुलिस अधिकारीयों को जब भी समय मिलता है वो अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं विजयनगर टीआई तहजीब काजी और खजराना थाने के टीआई दिनेश वर्मा फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा हैं वीडियो में दोनों टीआई देर रात बीआरटीएस में दौड़ते दिखाई दे रहे हैं रात्रि गश्त के दौरान दोनों ने यह दौड़ लगाई थी काजी सिविल में तो वर्मा ड्रेस में ही दौड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं यूं तो काजी के कुछ और वीडियो फिटनेस को लेकर पहले भी वायरल हो चुके हैं लेकिन वर्मा का वीडियो पहली बार वायरल हुआ है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |