सीएम शिवराज ने इंदौर अग्रिकांड की घटना पर जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
bhopal,CM Shivraj ,expressed grief ,announced compensation

भोपाल। इंदौर के विजय नगर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि 8 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इंदौर अग्निकांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रवैया दिखाया है। सीएम ने हादसे पर जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है।

 

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इंदौर अग्रिकांड पर दुख जताते हुए कहा कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

 

उन्होंने कहा कि इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Dakhal News 7 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.