साउथ इंडियन लुक में नजर आईं सनी लियोनी, वायरल हुईं तस्वीरें
mumbai,Sunny Leone ,appeared, South Indian look, pictures went viral
अपने ग्लैमरस लुक की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वह साउथ इंडियन स्टाइल में नदी के बीचो-बीच नाव पर बैठ कर पोज देती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर सनी की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि इन तस्वीरों को खुद सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर साझा किया हैं। ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा-'गॉड्स ओन कंट्री केरल से मुझे प्यार हो गया है!'
 
इन तस्वीरों में सनी पिंक कलर की ड्रेस में हैं। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर की चूड़ियां भी पहनी हुई हैं और माथे पर कुमकुम का टीका लगाया है। सनी का यह साउथ इंडियन लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है । सनी लियोनी इन दिनों केरल में हैं और हाल ही में उन्होंने केरल में ही अपने बेटों का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था। जिसकी तस्वीरें सनी ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा भी की थी।  सनी लियोनी ने साल 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2 ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपने जिंदगी में कम समय में  नाम और शोहरत दोनों कमाए और दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई हैं ।वर्कफ़्रंट की बात करें तो सनी जल्द ही  विक्रम भट्ट की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'अनामिका' में नजर आयेंगी।
Dakhal News 19 February 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.