मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में निवेश बढ़ाने को दिसंबर में सीआईआई का ग्लोबल एम एंड ई इन्वेस्टर मीट
new delhi, CII

नई दिल्ली । देश में मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में निवेश बढ़ाने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ग्लोबल ‘एम एंड ई’ इन्वेस्टर मीट आयोजित करेगा। यह बैठक 12वीं बिग पिक्चर समिट के दौरान 1 और 2 दिसंबर को मुंबई में होगी। इससे मीडिया, फिल्म, ओटीटी, गेमिंग, एनीमेशन और लाइव एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में नए निवेश अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, यह कार्यक्रम वेव्स बाजार के सहयोग से आयोजित होगा। वेव्स बाजार अपने बिजनेस नेटवर्किंग और प्रोजेक्ट पिचिंग मॉडल को सीआईआई मार्केटप्लेस से जोड़ेगा, जहां भारतीय कंपनियां अपने प्रोजेक्ट्स वैश्विक निवेशकों के सामने पेश करेंगी। इस आयोजन में एलारा कैपिटल निवेश भागीदार और विट्रिना ग्लोबल फाइनेंसिंग पार्टनर रहेगा।

 

इस साल की बिग पिक्चर समिट का विषय एआई इरा ब्रिजिंग क्रिएटिविटी एंड कॉमर्स है। इसमें सरकार, उद्योग और निवेश जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के एमडी और सीईओ गौरव बनर्जी इस समिट की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ जेट सिंथेसिस के सीईओ राजन नवानी और यूट्यूब इंडिया की कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन सोनी भी शामिल होंगी।

 

सीआईआई की यह इन्वेस्टर मीट दुनिया भर के निवेशकों को भारत की उभरती मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जोड़ेगी। इसमें निवेशकों और भारतीय कंपनियों के बीच एक-एक करके बैठकें होंगी ताकि नए निवेश अवसरों को बढ़ावा मिल सके। सीआईआई के ग्लोबल एम एंड ई इन्वेस्टर समिट के चेयरमैन और रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अब तक निजी पूंजी और जुनून पर टिकी रही है, यह समिट उस स्थिति को बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

एलारा कैपिटल के एमडी हरेंद्र कुमार ने कहा कि यह आयोजन निवेशकों और मीडिया कंपनियों को एक मंच पर लाकर दोनों क्षेत्रों में तालमेल बढ़ाने का शानदार अवसर देगा। विट्रिना के सीईओ अतुल फड़नीस ने कहा कि भारत का मीडिया और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और हमारा उद्देश्य सही निवेशकों को सही अवसरों से जोड़ना है।

 

उल्लेखनीय है कि सीआईआई बिग पिक्चर समिट भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रमुख वार्षिक आयोजन है जिसमें नीति-निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, निवेशक और क्रिएटिव पेशेवर शामिल होते हैं। इस बार समिट में वेवएक्स और वेव्स क्रिएटोस्फीयर भी भाग लेंगे जो स्टार्टअप्स और नए प्रोजेक्ट्स को निवेश और सहयोग के अवसर प्रदान करेंगे।

 

Dakhal News 7 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.