Dakhal News
मंदसौर । मध्य प्रदेश वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे द्वारा बताया गया कि पाँच सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने 6 और 7 नवंबर को गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया। उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक एम.आर. बघेल, मंदसौर के वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे और गांधी सागर अभयारण्य के अधीक्षक अमित राठौर ने पिछले तीन वर्षों में गांधी सागर में चीता प्रबंधन पर किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद चीता परियोजना कार्य क्षेत्र का दौरा किया गया।
दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने चीता परियोजना के तहत चीता संरक्षण में भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और गांधी सागर अभयारण्य प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल एडवोकेट एंथनी मिशेल, कार्यालय प्रमुख और उप मंत्री नरेंद्र सिंह के कैबिनेट संपर्क अधिकारी, काम चेट्टी, सेवानिवृत्त अधिकारी, सैम फरेरा, सैनपार्क्स के प्रमुख जीवविज्ञानी,. ब्रेट कवरडेल, एजेमवेलो केजेडएन वाइल्डलाइफ में पशु वैज्ञानिक,. सुश्री जीनेटा सेलियर, सैनबी में वरिष्ठ वैज्ञानिक, एव भारतीय प्रतिनिधिमउल्: एस. पी. यादव, प्रबंध निदेशक, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) और सुभरंजन सेन, पीसीसीएफ (वन्यजीव) और सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू, मध्य प्रदेश, साजिद सुल्तान, एआईजी, एनटीसीए, भारत सरकार, ँबिपिन सी.एम., परियोजना वैज्ञानिक द्वारा चीता प्रोजेक्ट क्षेत्र का सघन भ्रमण कर अवलोकन कर मार्ग दर्शन दिया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |