अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने परिवार संग धूमधाम से मनाई लोहड़ी
mumbai, Actress Shilpa Shetty ,celebrated Lohri, with family pomp
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने परिवार के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया। उन्होंने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है, जिसमें उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा, बेटा विवान और बेटी समीशा के अलावा घर के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। लोहड़ी सेलिब्रेशन के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते हुए शिल्पा ने सभी को इस खास त्योहार की शुभकामनायें भी दी हैं। शिल्पा ने लिखा-'लोहड़ी दी लख लख वधाइयां सारेया नू। ईश्वर करे लोहड़ी की आग सारी नकारात्मकता को जला दे और सबके लिए खुशियां, समृद्धि और प्यार लाए। आपको और आपके करीबियों को हमारे परिवार की तरफ से लोहड़ी की शुभकामनाएं।'
 
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज फैंस के साथ साझा भी करती रहती हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जल्द ही शब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'निकम्मा' और प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2 ' में दिखाई देंगी। वह लम्बे समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही है।


Dakhal News 14 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.