मप्र में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति की पर्व, नर्मदा तटों पर उमड़े श्रद्धालु
bhopal,festival of Makar Sankranti ,celebrated with great pomp
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को मकर संक्रांति का पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां नर्मदा समेत पवित्र नदियों और तालाबों में लोग अलसुबह से स्नान-दान-पुण्य में जुटे हैं। नर्मदा नदी के अमरकंटक, होशंगाबाद के सेठानी, ओंकारेश्वर, महेश्वर, बरमान, भेड़ाघाट आदि तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इधर, जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर नदियों के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं और पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवानों की तैनाती की है।
 
बता दें कि मध्यप्रदेश में दान-पुण्य के पर्व मकर संक्राति पर लोग पवित्र नदियों में स्नान कर मंदिरों में पूजन-अर्चन करते हैं, साथ ही खिचड़ी, वस्त्र और तिल के लड्डू का दान किया जाता है। गुरुवार को अलसुबह से ही लोग नर्मदा के तटों पर पहुंचने लगे थे। होशंगाबाद के सेठानीघाट, ओंकारेश्वर, अमरकंटक में मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग नर्मदा नदी में स्ना कर दान-पुण्य का लाभ ले रहे हैं। स्नान के बाद मंदिरों में पूजन-अर्चन लोग प्रसाद के रूप में खिचड़ी और तिल के लड्डू दान कर रहे हैं। कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं और घाटों पर पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं, जो लोगों को  शारीरिक दूरी रखने की समझाइश दे रहे हैं। कोरोना काल में नर्मदा तटों पर स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था, लेकिन मकर संक्रांति पर ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ, जिसके चलते कोरोना काल के बाद पहली बाद नर्मदा के घाटों पर इतनी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
Dakhal News 14 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.