
Dakhal News

सोनिया गांधी ने लगाया मोबाइल पर प्रतिबंध
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए पार्टी की बैठकों में मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगा दी है | ऐसा करने से कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारियां अब तत्काल बाहर नहीं आ सकेंगी | सोनिया गांधी ने यह फैसला कांग्रेस पार्टी की बैठकों में सदस्यों के मुद्दे से भटकाव और एजेंडे की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए लिया है | सोनिया गांधी द्वारा लिए गए इस फैसले को बड़ा कदम माना जा रहा है |
सोनिया गांधी ने भविष्य में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भी मोबाइल फोन लेकर आने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है | इसके अलावा कांग्रेस की सामान्य बैठकों में भी मोबाईल पर प्रतिबंध रहेगा | सूत्रों ने बताया कि इससे बैठक में चर्चा किए जाने वाले मुद्दों की गोपनीयता सुनिश्चित होगी | सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने यहां शनिवार को पार्टी के महासचिव और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी इस बैठक की खबरें भी तुरंत लीक हो गई थीं | इस बैठक में आर्थिक सुस्ती आर सी ई पी किसानों की समस्याओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए योजना को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई थी और यह सभी जानकारियां कुछ ही क्षणों में लीक हो गई थीं | इन दिनों पार्टी में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के अलावा आने वाले लोकसभा सत्र को लेकर कईं अहम मुद्दों पर बैठकें हो रही हैं और ऐसे में इनकी गोपनीयता बनाए रखना अहम माना जा रहा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |