Patrakar Vandana Singh
5 करोड़ की सम्पत्ति का हुआ नुकसान
शार्ट सर्किट से ग्वालियर के लजीज होटल में अचानक आग लग गई |आग इतनी भीषण थी की उसने कुछ ही देर में पूरी ईमारत को अपनी चपेट में ले लिया | दमकल के अमले ने बमुश्किल आग पर काबू पाया गनीमत रही कि आगजनी के दौरान होटल में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था |
ग्वालियर में शॉर्ट सर्किट से अचलेश्वर मन्दिर के सामने स्थित लजीज होटल में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया बमुश्किल दमकल अमले और पुलिस ने आग पर काबू पाया | आग की चपेट में आते ही बिल्डिंग धू धू करके जलने लगी | इस बीच दो लोगों के होटल में फंसने से खलबली मच गई | बताया जा रहा है दमकल अमले ने होटल में फंसे दोनों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला | अनुमान लगाया जा रहा है की इस आगजनी में लगभग पांच करोड़ की सम्पत्ति का नुक्सान हुआ है | गनीमत ये रही कि आगजनी के दौरान होटल में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |