
Dakhal News

नाले में घुस कर नाले से निकाली गन्दगी
मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में सफाई अभियान' शुरू किया तोमर खुद नाले में उतरे और फावड़े से अंदर की गंदगी को बाहर निकाला | मंत्री के इस अंदाज को देख क्षेत्र के लोग अचंभित नजर आए |और उनके सफाई अभियान में सहयोग किया |
ग्वालियर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार सुबह ग्वालियर में 'वास्तविक सफाई अभियान' शुरू किया तोमर अपने साथियों के साथ बिरला नगर स्थित वार्ड 16 के न्यू कॉलोनी के चोक हुए नाले की सफाई की | मंत्री तोमर खुद नाले में उतरे और फावड़े से अंदर की गंदगी को बाहर निकाला | नाला चोक होने से इसका गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा था प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचकर टॉयलेट साफ किया एवं झाड़ू लगाई | इस दौरान उनका रेलवे के अधिकारियों से विवाद भी हो गया था | जिस पर रेलवे अधिकारियों का कहना था कि | रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी हमारा काम है | मंत्री अपना राज्य साफ करें और यहां राजनीति न करें | मंत्री तोमर के फोटो को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था | जिसके बाद तोमर का हौसला और बढ़ गया और इसको लेकर उन्होंने वास्तविक सफाई अभियान शुरू कर दिया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |