
Dakhal News

जोरदार प्रदर्शन सड़कों पर उतरे लोग
ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की इमरान सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है | हमेशा कश्मीर के लिए आजादी की बात करने वाले इमरान खान से पाकिस्तान की जनता खुद इतनी परेशान हो गई है कि अब वह उनकी सरकार से आजादी के लिए सड़कों पर उतर चुकी है |
इमरान खान की सरकार संकट में है | इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की सड़कों पर हुजूम उमड़ पड़ा है और अब यह आजादी मार्च इस्लामाबाद पहुंच चुका है | इसकी अगुवाई पाकिस्तान के सबसे बड़े धार्मिक गुट जमीयत-उल-इस्लाम पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान कर रहे हैं | फजलुर रहमान की अगुवाई में पाकिस्तान के कराची समेत सभी बड़े शहरों से 27 अक्टूबर को आजादी मार्च की शुरुआत हुई, जिसका पिछले 5 दिनों में पाकिस्तान में बड़ा असर देखने को मिला | अलग-अलग शहरों से लोग इस आजादी मार्च में शामिल होकर इस्लामाबाद की ओर कूच करने लगे |
अर्थव्यवस्था से लेकर विदेश नीति के मोर्चे पर इमरान खान चौतरफा घिरे हुए हैं, कश्मीर पर पटखनी खाने के बाद सेना प्रमुख बाजवा पैरलल सरकार चलाकर ये संकेत दे चुके हैं | 14 महीने की इमरान खान सरकार पूरी तरह खतरे में दिख रही है यह मार्च इतना बड़ा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समेत कई विपक्षी दलों के समर्थक भी सरकार विरोधी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं | मार्च को देखते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं | इस प्रदर्शन से डरी इमरान खान सरकार ने अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के अलावा कई जगहों पर सेना को भी तैनात कर दिया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |