
Dakhal News

तेंदुए के लिए काल बनते जा रहे है हाइवे के ट्रक
लखनादौन - नरसिंहपुर के बीच आमानाला के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत हो गई | इसके पूर्व भी इसी फोरलेन पर दो तेंदुआ की मौत हो चुकी है वन अधिकारीयों ने बताया कि वाहन से टकराकर ही तेंदुए की मौत हुई है |
सिवनी के पास फोरलेन सड़क पर फिर एक तेंदुआ मारा गया है |वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश यादव ने घटना की पुष्टि की और बताया वन अमला मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया | बीती रात इस दुर्घटना के बाद सुबह पशु चिकित्सा दल की टीम घटना पहुंची और मौका मुआयना किया और तेंदुए की मौत का कारन किसी भारी वाहन से टकराने को बताया | इसी इलाके में ये इस तरह तेंदुए की मौत की तीसरी घटना है |
वहीं दूसरी ओर लगातार वन्यजीवों की मौत के विरुद्ध मंगवानी वन विभाग के डिपो के सामने समाजसेवियों के धरना प्रदर्शन किया | आंदोलनकारियों का कहना है कि वन्यजीवों की सुरक्षा में वन विभाग पूरी तरह से नाकाम है | यह तीसरी घटना है जब सड़क दुर्घटना में तेंदुआ की मौत हुई है और वन विभाग इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं कर पा रहा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |