
Dakhal News

झीरम कांड में शामिल थे ये सभी नक्सलवादी
पांच साल पहले दरभा के झीरम में नरसंहार करने वाले नक्सली नेताओं का पोस्टर अब गांव-गांव में चस्पा हो रहे हैं | इनकी खबर देने वालों के नाम गोपनीय रखे जायेंगे और उन्हें बड़ा इनाम भी दिया जाएगा |
25 मई 2013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की रैली पर हमला कर सीनियर व टॉप लीडरों सहित 32 लोगों की हत्या की थी | पांच साल बाद भी इसके मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं | अब एनआईए ने झीरम के मोस्ट वांटेड नक्सलियों के पोस्टर अंदरूनी गांव में चस्पा कर संबंधितों को पकड़वाने की अपील की हैं इन नक्सलियों के बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा | कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान दरभा के करीब झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था | इसमें कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल सहित उसके पुत्र, महेंद्र कर्मा, विद्या चरण शुक्ल और अन्य नेता व आम नाम नागरिक, सुरक्षा में लगे नेताओं के अंगरक्षक मारे गए थे | जिसकी जांच के लिए स्थानीय स्तर से लेकर एसआईटी अैर एनआईए जैसी एजेंसी को नियुक्त किया गया | अब यह जांच एजेंसी वारदात में शामिल वांटेड नक्सलियों की तस्वीर लगे पोस्टर गांव- गांव में चस्पा कर रही है | पोस्टर में ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि संबंधितों की सूचना देने पर इनाम मिलेगा और नाम भी गोपनीय रखा जाएगा पोस्टर के मुताबिक अलग- अलग नक्सलियों पर अलग अलग इनाम है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |