
Dakhal News

जंगल छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहते हैं नक्सली
आत्मसमर्पित इनामी नक्सली राजू मिड़कोम की अपील का असर कटेकल्याण इलाके में दिखने लगा है | राजू की अपील पर चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया | नक्सलियों ने मौजूद अधिकारी और ग्रामीणों से वायदा किया है कि वे अब मुख्यधारा में जुड़कर जनहित और क्षेत्र विकास के लिए काम करेंगे |
सरकार की नीतियों का असर और नक्सलवादियों के अपने साथियों के साथ किये जा रहे अमानवीय व्यवहार के कारण नक्सली अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं एक पूर्व नक्सली की अपील पर 28 नक्सलवादियों ने समर्पण कर दिया | समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक मंगलू पिता मासे मड़कामी 26 नंबर प्लाटून का सदस्य है जिस पर दो लाख रूपए का इनाम था | इसी तरह तीन अन्य इनामी नक्सलियों में कटेकल्याण एलएसओ सदस्य बामन पिता मांझी कवासी, एलजीएस सदस्य हांदा और सीएनएम कमांडर पोडि़यामी गंगी पर एक- एक लाख रूपए का इनाम था |
समर्पण करने वाले अन्य 24 जनमिलिशिया सदस्य हैं |इन सभी ने राजू मिड़कोम के समर्पण और उसकी बातों को सुनने के बाद शांति की जिंदगी जीने के लिए पुलिस के समक्ष समर्पण किया | समर्पण करने वाले इनामी नक्सलियों को अधिकारियों ने दस- दस हजार रूपए के प्रोत्साहन राशि का चेका सौंपा | इस दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक, सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल मौजूद थे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |