
Dakhal News

मंत्रियों ने अधिकारियों से जानकारी तक नहीं ली
गड्डे भरवाए ,थोड़ी देर में सड़क फिर खराब हुई
मध्यप्रदेश में सड़कों के गड्ढों पर सियासत हो रही है | कमलनाथ सरकार के मंत्री भी मस्ती में हैं | PWD मंत्री सज्जन वर्मा और जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी गड्ढों के साथ फोटो खिचवाये और कुछ गड्ढों को ठीक करवाया जो कुछ देर बाद ही उखाड़ना शुरू हो गए |सज्जन वर्मा ने कहा कि शिवराज की अमेरिका जैसी सड़कें उनके भ्रस्टाचार के कारण गढ्ढो में बदल गई है | वहीँ जन्समार्क मंत्री ने सड़कों को लेकर कहा कि ये कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसी हो गई हैं |
मध्यप्रदेश में सड़कों की अनदेखी के कारण सड़कें गढ्ढों में तब्दील हो गई हैं पिछले दस महीने में कमल नाथ सरकार ने सड़कों के रख रखाव पर ध्यान ही नहीं दिया |ऐसे में रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी | कमलनाथ के मंत्री काम करने की बजाये सड़कों की दुर्दशा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कोसते नजर आये ... मध्यप्रदेश की बदहाल सड़कों पर अब सियासत हो रही है | सबसे पहले भोपाल में मंत्री और अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया गड्ढों में फोटो खिंचवाने में व्यस्त मंत्रियों ने गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कों की सुध या सुधार कार्य की जानकारी तक अधिकारियों से नहीं ली | पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शहर में बदहाल सड़कों के निरीक्षण के दौरान जमकर पूर्व की शिवराज सरकार पर निशाना साधा | पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका | तो भाजपा नेता हेमा मालिनी की तरह प्रदेश में सुंदर सड़कें होने का दावा करते थे, लेकिन सड़क निर्माण में धांधली के कारण प्रदेश की सड़कों की हालत कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे की तरह हो गई है |
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश में खस्ता सड़कों का जिम्मेदार पूर्व की सरकार को बताया | उन्होंने कहा कि प्रदेश में खस्ता सड़कों की स्थिति का कारण इनके निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार है | भाजपा शासन में इन सड़कों का निर्माण कराया गया था | अब इनकी जांच कराई जाएगी | इस आधार पर इनकी शिकायत ईओडब्ल्यू में भी दर्ज कराई जाएगी ..मंत्रियों के निरीक्षण की भनक लगते ही सड़क का सुधार कार्य शुरू कर दिया | पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह ने बताया कि सड़कों के सुधार के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता राज्य सरकार ने मांगी थी, लेकिन केंद्र सरकार मदद नहीं मिली है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |