
Dakhal News

घंटों अस्पताल के बेड पर पड़ा रहा शव
शव को पर रेंगती रहीं चीटियां
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जी मध्यप्रदेश के अस्पताल और उनका प्रबंधन बीमार पड़ा है इस जल्दी ठीक कीजिये | अब शिवपुरी से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है अस्पताल के मेडिकल वार्ड में घंटों एक शव पड़ा रहा | शव पर चींटियां लग गईं लेकिन इसकी सुध किसी ने नहीं ली आपके अस्पताल और वहां काम करने वालों की संवेदनायें मर गई हैं |
शिवपुरी का जिला अस्पताल कभी काम के मामले में नंबर वन था | लेकिन अब यहाँ संवेदनाएं मर चुकी हैं भावनाओं का क़त्ल कर दिया गया है इस दृश्य को देखिये इन आँखों को देखिये स्वास्थ्य मंत्री जी शायद आपकी आँखें खुला जाएँ | ये एक शव की आँखें हैं | यह शव अस्पताल के बेड पर घंटों पड़ा रहा लेकिन अस्पताल प्रबंधन को क्या पलंग पर चढ़ते हुए चींटियों ने इस शव पर कब्ज़ा कर लिया | चींटियां शव की आँखों में पहुंच गई लेकिन आपके विभाग के संवेदनहीं स्टाफ को इससे क्या लेना देना | इस शख्स की मौत कब हुई किसी को कुछ पता नहीं | मेडिकल वार्ड के पलंग पर शव की आंख पर चीटियां रेंगती नजर आने लगीं | तब लोगों ने स्टाफ को बताया लेकिन तब भी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया | जिला अस्पताल इसे साधारण मौत बता रहा है, लेकिन इंसानियत के नाम पर यह घटना शर्मसार करने वाली है | मरीज ने जब दम तोड़ा, तब उसके साथ कोई परिजन मौजूद नहीं था फक्कड़ कॉलोनी में रहने वाले बालचंद्र लोधी इलाज के लिए दो दिन पहले जिला अस्पताल के मेडीकल वार्ड में भर्ती हुए थे | उनकी कब मौत हुई किसी को पता नहीं आसपास के मरीजों ने दिन में अस्पताल के स्टाफ को इस की जानकारी दी इस घटना की जानकारी मृतक की पत्नी रामश्री को मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंची | मौके पर मौजूद मरीजों के मुताबिक ऐसे में रामश्री ने ही पल्लू से चीटियां आंख से हटाईं बाद में अपने पति के शव को जैसे-तैसे मरीजों के सहयोग से वो घर लेकर गई मंत्री तुलसी सिलावट जी अगर आप इस तरह वक्त बदलना चाहते हैं तो इस पर लानत है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |