Patrakar Vandana Singh
बेटियों के अचीवमेंट को सेलिब्रेट करना चाहिए
हरियाणा के चरखी दादरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया | उन्होंने कहा कि इस बार की दिवाली दो तरह की है एक दीपों वाली दिवाली और एक 'कमल' वाली दिवाली हमें इस बार दिवाली को हमारी बेटियों को समर्पित करना चाहिए और उनके अचीवमेंट को सेलिब्रेट करना चाहिए...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस बार की दिवाली बेटियों को समर्पित करना चाहिए और उनके अचीवमेंट को सेलिब्रेट करना चाहिए इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आया हूं | मैं हरियाणा में भाजपा के लिए कैंपेन नहीं कर रहा हूं हरियाणा ने खुद मुझे बुलाया है | मैं खुद को यहां आने से नहीं रोक सका हूं | आप लोगों मुझे इतना ज्यादा प्यार दिया है |
हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है | ऐसे में राजनीतिक दलों के पास अब प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम का वक्त रह गया है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | भाजपा की ओर से खुद पीएम मोदी ने कमान संभाली हुई है तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी जनता के बीच जाकर भाजपा के खिलाफ राफेल उड़ा रहे हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |