Patrakar Vandana Singh
शेरनी ने दिया तीन शावकों को जन्म
सतना के मुकुंदपुर में बने व्हाइट टाइगर सफारी में 3 नए सदस्यों का आगमन हुआ है | मुकुंदपुर में एक शेरनी ने 3 शावकों को जन्म दिया है | हालांकि एक शावक की हालत गंभीर बनी हुई है |
व्हाइट टाइगर सफारी में एक शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया है | दो शावक घूमफिर कर अपनी मां से लिपट जाते हैं | जबकि एक का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ है | तीनों शावक अपनी मां के साथ बाड़ी में हैं | शावकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है | शावकों के पास जाने पर शेरनी हिंसक होने लगती है | ऐसे में शावक फिलहाल शेरनी के पास ही रखे गए हैं | वन विभाग का अमला इन शावकों और शेरनी की देखरेख में लगा है शावकों के जन्म के बाद शेरनी की खुराक में बढ़ोतरी की गई है और उनकी नियमित जांच भी की जा रही है | रीवा से दुनिया भर में भेजे गए बाघों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन आखिरी बाघ के रूप में 8 जुलाई 1976 को विराट नाम के बाघ की मौत के बाद सफेद बाघों के बिना ही जंगल रहे सतना और रीवा जिले की सीमा पर स्थित मांद रिजर्व क्षेत्र मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी बनाई गई, यहां पर भोपाल के वन विहार से 9 नवंबर 2015 को सफेद बाघिन विंध्या लाई गई | वर्तमान में मुकुंदपुर सफारी और चिडिय़ाघर में सफेद बाघों के दो जोडे हैं | साथ ही तीन यलो टाइगर के साथ ही एक जोड़ा लायन भी है ... व्हाइट टाइगर सफारी को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी अब मुकुंदपुर पहुंचने लगे हैं | रीवा की धरती से सफेद शेर मोहन के वंशज दुनिया के कई देशों में भेजे गए | जहां भी सफेद शेर हैं वे कहीं न कहीं मोहन के वंशज ही हैं |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |