
Dakhal News

थानाध्यक्ष के कंधे पर बैठा बंदर जुएं बीनने लगा
अब बात वीडियो वाइरल की आपने बंदरों को जुएं बीनते तो देखा होगा लेकिन हम जिस बंदर की बात कर रहे हैं | ये बंदर पुलिस स्टेशन में पहुंचकर थानेदार के कंधे पर बैठ कर जुएं बीनता है | उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के थानेदार और बंदर का यह वीडिओ जमकर वायरल हो रहा है |
पीलीभीत में एक बंदर थानाध्यक्ष के कंधे पर आकर बैठ गया और फिर सिर से जुएं बीनने लगा | जिसने भी ये देखा उसकी हंसी नहीं रुकी दरअसल थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी अपनी कुर्सी पर बैठकर जरूरी काम निपटा रहे थे | तभी थाने में एक बंदर आ धमका | कुछ देर इधर-उधर उछलकूद मचाने के बाद बंदर थानाध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंचा | उन्होंने उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं भागा और सीधे उनके कंधे पर आकर बैठ गया | इसके बाद बंदर उनके सिर पर चढ़ गया और जुएं बीनने लगा | कमरे में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने बंदर की इस हरकत का एक वीडियो बना लिया | जिसे बाद में यूपी पुलिस के एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर दिया | शेयर करते ही ये वीडियो वायरल हो गया हैरान करने वाली बात यह है कि जिस वक्त बंदर थानाध्यक्ष के सिर से जुएं बीन रहा था, उस वक्त वो बड़े आराम से अपना काम कर रहे थे ऐसा लगा ही नहीं कि वो बंदर से परेशान है | वीडियो में सुना भी जा सकता है कि वो बार-बार बंदर से नीचे उतरने के लिए कहते हैं | लेकिन बंदर अपनी ही धुन में जुएं बीनने में लगा हुआ नजर आ रहा है हालांकि कुछ देर बाद वो उतरकर चला गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |