
Dakhal News

लोगों को मजेदार जवाब दिए सोफिया ने
इंदौर शहर में चल रहे इंटरनेशनल राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया शामिल हुईं | सोफिया ने मंच शेयर किया और लोगों
दे बातचीत कर उन्हें लाजवाब कर दिया |
इंटरनेशनल राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में दुनिया की पहली रोबोट नागरिक सोफिया शामिल हुईं | सोफिया को अक्टूबर 2017 में सऊदी अरब की नागरिकता दी गई थी | सोफिया ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए | इस खास गेस्ट को देखने के लिए कांफ्रेंस में मौजूद हर व्यक्ति उत्साहित नजर आ रहा था | स्टेज पर जब उनसे सवाल पूछे गए तो सोफिया ने अपने ही अंदाज में उसके जवाब दिए, कुछ जवाबों ने वहां मौजूद लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया |
हैनसन रोबोटिक्स ने ह्यूमनॉएड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट सोफिया को तैयार किया था, जब उन्हें सऊदी अरब की नागरिकता दी गई थी तो उन्होंने खुद इसी घोषणा की थी और कहा था कि मैं अपनी पहचान पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं | सोफिया हमेशा यही चाहती है कि वह आम लोगों के साथ रहे और उन्हें समझे इसके साथ ही मनुष्य की तरह की भावनाएं भी प्रकट कर पाए |
इंटरनेशनल राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं | कांफ्रेंस में 55 देशों के करीब एक हजार छात्र-छात्राएं देश-विदेश से शामिल होने आए हैं इस कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी ने कहा - जीवन को बेहतर करने के लिए तीन डी यानी थ्री डी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है सबसे पहले डी को ड्रीम माने इसके लिए हमें बड़ी सोच रखनी होगी | इसी के हिसाब से हमें तैयारी करनी होगी दूसरा डी डिस्कवर है | सपनों को साकार करने के लिए अपनी क्षमताओं को पहचानें तीसरा डी डू है आप खुद को कभी कमजोर या किसी का जैसा होने का अहसास न करें |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |