
Dakhal News

किसान के गले में स्लेट डालकर खींचा फोटो
अतिवृष्टि से परेशान किसानों के साथ अब कमलनाथ सरकार के अधिकारी भी अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे | किसानो के गले में स्लेट लगाकर बर्बाद फसल का सर्वे कर किसानो के फोटो लिए जा रहे हैं | कृषि मंत्री ने इस पर आपत्ति जाहिर की है लेकिन अधिकारी सरकार की फजीहत कराने में लगे हुए है |
अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में किसान परेशान है कमलनाथ सरकार ने सर्वे के अधिकारीयों को निर्देश दिए है | लेकिन अधिकारी फसल का सर्वे ऐसे कर रहे है जैसे यह प्राकृतिक आपदा ना हो के किसानो ने कोई अपराध किया है विदिशा में तहसीलदार के फरमान से किसान खुद को अपराधियों जैसा महसूस कर रहा है | यहाँ किसानों के गले मे स्लेट लगाकर | बर्बाद फसल का सर्वे कर किसानों के फोटो लिये जा रहे है | आप तस्वीरों में साफ़ तौर पर देख सकते है की सर्वे के नाम पर किस तरह कमलनाथ सरकार में अधिकारी किसानो के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे | गले में लिखी हुई स्लेट डालकर फोटो लिए जा रहे किसानो के पुरजोर विरोध के बाद .अधिकारीयों ने ये बेहुदा कार्यवाई रोकी और आदेश वापस लिया | कमलनाथ सरकार में अधिकारी रोज नए नियम लेकर आते है जो सरकार की फजीहत का कारण बन जाते है | बताया जा रहा है कृषि मंत्री सचिन यादव ने इस पर आपत्ति जाहिर करर थी उसके बाद भी अधिकारीयों का यह ड्रामा जारी रहा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |