
Dakhal News

करेंट लगने से 1 की मौत,4 बुरी तरह झुलसे
भोपाल टॉकीज के पास चैंबर में फंसे एक डंपर को निकालने पहुंची क्रेन हाईटेंशन लाइन से जा टकराई | जिसके बाद क्रेन में करंट फैल गया इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह झुलस गए |
भोपाल टाकीज़ स्थित बाल बिहार पार्क के पास एक बड़ा हादसा हो गया गिट्टी से भरे एक डंपर का पिछला पहिया सीवेज टैंक में फंस गया | जिसको निकालने के लिए एक क्रेन बुलाई गई | क्रेन डम्पर को निकालने का प्रयास कर रही थी कि उसका अगला हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 केवी की हाईटेंशन लाइन से जा टकराया | हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण पूरी क्रेन में करंट फ़ैल गया करेंट इतना तेज था की क्रेन का एक टायर फट गया | और उसके झटके से क्रेन में बैठा ड्राइवर क्रेन से बाहर नाली में जा गिरा | मदद के लिए आये राशिद और बाबू भाई उसे नाली से बाहर निकाल ही रहे थे कि ... वे भी करंट की चपेट मेें आ गए इस हादसे में दीपक, राशिद, बाबू, गुड्डू और दिलीप बुरी तरह झुलस गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ...इनमे से राशिद की हालत गंभीर बनी हुई है | यह लगभग 30 प्रतिशत झुलस गया है | जबकी बाहर से निर्देश दे रहे अनस नामक व्यक्ति की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |