Patrakar Vandana Singh
हरभजन ठेके और नौकरी का झांसा दे रहे था
आरती ने कहा कोरे कागज़ पर करवाए साइन
हनीट्रैप कांड की आरोपित आरती दयाल नौ दिन बाद पुलिस के सामने टूट गई और बड़ी हस्तियों को ब्लैकमेल करना कबूल कर लिया आरती ने यह भी कबूला कि हरभजन करोड़ों के ठेके और मोनिका को नौकरी का झांसा दे रहा था | इसके बाद ही उससे तीन करोड़ रुपए की मांग की गई इस खुलासे के बाद पुलिस ने हरभजन को कोर्ट में बयान और पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है | आरती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उससे कोरे कागजों पर
दस्तखत करवाए हैं |
नेताओं ,अफसरों ,मीडिया और व्यवसाइयों की अय्याशी के हनीट्रैप से संभव है धीरे धीरे पर्दा उठे ये मामला पुलिस की जाँच के साथ राजनेतिक भी हो गया है इसमें अपनों को बचाने और बाकियों को फंसाने का काम भी हो सकता है | हनीट्रैप की एक आरोपी आरती दयाल इस मामले की मुख्य कड़ी है आरती अभी तक बीमारी का बहाना बनाकर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही थी | लेकिन गुरुवार को एसआईटी सदस्य एसपी साइबर विकास शहवाल, क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्रसिंह, सीआईडी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम पूछताछ में वह टूट गई | उसने स्वीकार कर लिया कि श्वेता जैन के गिरोह से जुड़ कर अधिकारी, नेता व कारोबारियों को ब्लैकमेल कर रही थी | एसएसपी के अनुसार, आरती से कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है |
आरती से पूछताछ के बाद पुलिस ने फरियादी इंजीनियर हरभजनसिंह को भी नोटिस जारी कर दिया है | बताया जाता है पुलिस मानव तस्करी का केस दर्ज करने के बाद हरभजन से पूछताछ करना चाहती है | आरती व श्वेता को फोन में कई मैसेज और नंबर कोडवर्ड में मिले हैं | सूत्र बताते है इस गैंग से बॉलीवुड की कुछ सी और बी ग्रेड हीरोइन भी जुडी हुई थीं | इनके साथ 40 से ज़्यादा थीं कॉल गर्ल्स भी जुडी थीं .. इधर आरती दयाल ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उससे कई कोरे कागजों पर दस्तखत करवाए हैं |
हनीट्रैप गैंग की महिलाएं और लड़कियां नेताओं और अफसरों के करीब जाकर बेहद शातिराना तरीके से उनकी वीडियो बना लेती थीं | इनकी दूसरी टीम ने उन्हीं पिक्चरों को अपने शिकार से पैसे ऐंठने का काम करती थी और तीसरी टीम उनसे सरकारी काम निकलवाती थी | मुमकिन है कि जल्द ही ये साफ हो जाए कि पर्दे के पीछे से आखिर ये सिंडीकेट चला कौन रहा था |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |