Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मन्दसौर जिले में बाढ़ और अतिवृष्टि के बाद स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में बाढ़ पीड़ितों का परीक्षण किया जा रहा है। जगह-जगह
माँ शिवना को शांत करने कलेक्टर ने की आराधना
मंदसौर शहर में ऐसी मान्यता है कि अगर माँ शिवना अपना प्रचंड रूप दिखाती हैं, तो उन्हें शांत करने के लिए भगवान पशुपतिनाथ की आराधना कलेक्टर अर्थात जिले के राजा को करनी होती है। इसके लिए भगवान पशुपतिनाथ को पाँच नारियल पूरे विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ समर्पित किये जाते हैं।
कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने मान्यता को स्वीकारते हुए भारी बारिश में पशुपतिनाथ मंदिर पहुँचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। माँ शिप्रा से रौद्र रूप को शान्त करने का आव्हान किया गया। कलेक्टर शिवना नही के तट पर भी पहुँचे और पूजा-अर्चना की।
स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए आधारभूत दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोगों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। साथ ही, स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए सावधानियाँ भी बताई जा रही हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध करवा दी गई हैं। पूरे जिले में सर्वे का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |