
Dakhal News

नागिन डांस के करते निकला दम
गणेश विसर्जन के दौरान नागिन डांस करते वक्त जमीन पर गिरकर एक युवक की मौत हो गई हैरानी की बात यह थी की लोग काफी देर तक तो कुछ समझ ही नहीं पाए | गाने की धुन पर लोग डांस करते रहे | जब बहुत देर तक वो नहीं उठा और लोगो ने पास जाकर देखा तब तक उसकी जान जा चुकी थी | युवक की मौत की खबर फैलते ही गणेश उत्सव का पर्व मातम में बदल गया |
एक सख्श जो बेहद खुश हैं जो पूरी मशरूफियत से नागिन डांस कर रहा हैं | डांस करते - करते कई तरह के स्टंट कर रहा हैं | वो नहीं जनता अगले ही पल उसके साथ क्या होगा | वो नागिन की तरह लहरा कर जमीन पर कूदता हैं और फिर उठ ही नहीं पाता एक स्टंट उस पर भारी पड़ जाता हैं | पल भर में उसका दम निकल जाता हैं | और डांस करते करते उसकी जिंदगी ख़त्म हो जाती हैं | घटना सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कटिया की हैं | गांव में सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा बैठाई गई थी | जहां विगत रात्रि प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान नागिन डांस करते समय सिर के बल गिर जाने से गुरूप्रसाद ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई | आपको बता दें युवक गुरूप्रसाद ठाकुर को पूर्व में दुर्घटना में सिर पर चोट लगी थी | उपचार के बाद वह ठीक हो गया था | लेकिन नागिन डांस करते समय सिर के बल गिर जाने से उसका दम निकल गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |