
Dakhal News

पहले अच्छे मानसून के लिए करवाई थी शादी
भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं और उनका जीना दूभर हो गया है | ऐसे में लोगों ने बारिश को रोकने के लिए एक टोटके का इस्तेमाल किया और मेंढक -मेंढकी का तलाक करवाया | इससे पहले अच्छे मानसून की कामना को लेकर इन्हीं लोगों ने मेढक मेंढकी का विवाह करवाया था |
हमारे समाज में हर काम के लिए कोई न कोई टोटका मौजूद हैं | भारी बारिश से परेशान लोगों ने सारे जतन कर लिए लेकिन बारिश से निजात नहीं मिल रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है | ऐसे में लोगों ने बारिश रोकने के लिए मेंढक मेंढकी के तलाक की रस्म को पूरा किया | मान्यता है कि मेंढक मेंढकी के विवाह से इंद्र देवता प्रसन्न होकर बारिश करवाते हैं और मेंढक मेंढकी का विवाह विच्छेद किया जाए तो इंद्र देवता उस इलाके से नजरें मोड़ लेते हैं और बारिश रुक जाती है | यह पहला मौका है जब भरपूर बारिश के बाद लोगों ने विधि विधान से मेंढक -मेंढकी का तलाक करवाया |
इस साल भी जब मानसून की अच्छी शुरुवात नहीं हुई थी तो जुलाई में इन्हीं लोगों ने मेंढक मेंढकी का विवाह करवाया था | जिसके बाद बारिश का जो सिलसिला चला तो वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है | अब मानसून से परेशान होकर लोगों ने मेंढक मेंढकी को विधि विधान से अलग करवाया इसके लिए भोपाल के इंद्रपुरी में ख़ास आयोजन किया गया |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |