
Dakhal News

शनि न्याय के देवता हैं जो कहते हैं की स्वम मार्ग पर आ जाओ नहीं तो वे मार्ग पर ले आएंगे | जो अपने माता पिता की सेवा करने वालों का शनि कभी कुछ नहीं बिगड़ते | मगर शवि की दृष्टि से सभी को दर लगता हैं | अप्रैल माह में शनि ग्रह के वक्री होने से पीड़ित लोगों के लिए अच्छी खबर है। शनि ग्रह 18 को मार्गी हो रहे हैं। शनि के मार्गी होते ही वृश्चिक, धनु, वृष व कन्या राशि वाले व्यक्तियों को राहत मिलेगी। वहीं मिथुन, तुला व कुंभ राशि वालों पर शनि की ढैय्या का आंशिक प्रभाव नजर आने लगेगा।यानि थोड़ी सी परेशानियां जीवन में शुरु हो सकती हैं। पंडित विपिन कृष्ण भारद्वाज के मुताबिक आमतौर पर जन्म कुंडली या ग्रह बाधाओं को मानने वाले लोग शनि का नाम सुनते ही डर जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। पंडित के अनुसार शनि ग्रह दंडाधिकारी है यानि वह लोगों को उनके कर्म के अनुसार ही फल देते है। पांडित के अनुसार 30 अप्रैल को शनि धनु राशि में वक्री हुए थे। 18 सितंबर को शनि सुबह 11.48 मिनट पर मार्गी हो रहे है। ऐसे में शनि के वक्री होने पर जिन राशियों के व्यक्तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। शनि के मार्गी होते ही उनकी परेशानियों का अंत हो जाएगा।
किस राशि पर क्या प्रभाव दिखाएंगे मार्गी हो रहे शनिदेवः
मेष- राज्यकारण, पदोन्नाति होगी
वृष- भाग्य वर्धक, चिंता, परेशानियों से राहत
मिथुन- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सावधानी रखें
कर्क- धन लाभ, व्यापारिक उन्नाति
सिंह- शत्रु हानि, रोग
कन्या- लाभ, संतान वृद्धि
तुला- यात्रा, तनाव, परिश्रम
वृश्चिक- लाभ, उन्नाति, यश
धनु- शुभ, अशुभ, मिला जुला रहेगा
मकर - मतभेद, रोग, हानि
कुभ- विवाह, परिश्रम, अपयश
मीन- आर्थिक उन्नाति, सम्मान
शनि को कुछ करके खुश किया जा सकता हैं |
पंडित के अनुसार शनि ग्रह यानि साढ़े साती, ढैय्या या कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति अच्छी न होने पर शनि को प्रसन्ना करने का सबसे अच्छा उपाय है कि अधिक से अधिक शुभ कार्य करें, दीनहीनों की सेवा करें, झूठ, छल, प्रपंच के बचे। पीपल के पेड़ पर शनिवार को मीठा जल चढ़ाए। सरसों के तेल का दीपक रखें। शनि की दशा के दौरान मांस, मदिरा का सेवन नहीं करें। अपने खाने में काली मिर्च व काले नमक को शामिल करें। इससे शनि प्रसन्ना होते है। मीठी रोटी में तेल लगा कर काले कुत्ते को खिलाए। काला कुत्ता नहीं मिले तो किसी भी कुत्ते को खिला दें।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |