
Dakhal News

बारिश के चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी
सिवनी जिले में बना एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का भीमगढ़ बांध अच्छी बारिश से लबालब हो गया है | उच्चतम जल भराव होने के बाद शनिवार सुबह बांध के दो गेट से 500 क्यूसिक मीटर पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है |
भारी बारिश के चलते भीमगढ़ बांध के दो गेट खोले गए हैं | निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं | भीमगढ़ डैम के प्रभारी सहायक यंत्री यूबी मर्सकोले ने बताया कि बांध के दो गेट 45-45 सेटीमीटर उठाकर प्रति सेकेण्ड 500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है | वर्तमान में बांध का जलस्तर 518 मीटर को पार कर चुका है | क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जितना अतिरिक्त पानी बांध में आ रहा है | उतना ही पानी दो गेट से छोड़ा जा रहा है। बांध के जलस्तर 518 मीटर पर स्थिर रखा जा रहा है | सहायक यंत्री मर्सकोले ने बताया कि बांध का पानी छोड़े जाने से बांध के निचले हिस्सों को अलर्ट कर दिया गया है | हालांकि कम मात्रा में बांध से पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में जल भराव का खतरा नहीं हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |