Dakhal News
21 November 2024
गढढों की चेक की धड़कन चढ़ाया ग्लूकोस
सड़कों के जीवन के लिए महिलाओं ने रखा व्रत
शहर की लगभग सभी सड़के गढ्ढों में तब्दील हो चुकी हैं | ये सड़के कही सीवेज की लाईन बिछाने के नाम पर खोदी गई तो कही पानी की लाईन के लिए | मगर उसे फिर से बनाना प्रसाशन भूल गया और जब बारिश हुई तो कीचड़ और पानी से भरे गढ्ढे बचे सड़के यमलोक सिधार गई | इसलिए लोगो ने दम तोड़ती सड़कों के गढढों की धड़कन चेक कर ग्लूकोस चढ़ाया और रही बची सड़कों के लिए महिलाओं ने उनकी जीवन की प्रार्थना कर व्रत रखा |
सड़क के गड्ढों के कारण वाहन चालकों का निकलना बहुत मुश्किल हो गया है | कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं | तो किसी के वहान कीचड़ में फंस जाते हैं इसको देखते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति द्वारा | एक अनोखा प्रदर्शन किया गया | दशहरा मैदान सरिता सेतु के पास सड़क के गड्ढों की धड़कन चेक कर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा ग्लूकोस की बोतल लगाई गई | घटिया निर्माण होने से बारिश में सड़कों के गड्ढों के कारण चलना नामुमकिन हो गया है | इसको लेकर आज महिला पुरुष वृद्ध बच्चों द्वारा उपस्थित होकर अच्छी सड़कों की मांग सरकार से की गई भ्रष्टाचार के कारण हर दो-तीन महीने में सड़क खराब हो जाती है इसका खामियाजा टैक्स देने वाली जनता को भुगतना पड़ता है | प्रसाषन की आंखे खोलने और बची हुई सड़कों की लम्बी जिंदगी के लिए महिलाओं ने व्रत भी रखा |
Dakhal News
1 September 2019
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|