
Dakhal News

सभी मृतक एक ही परिवार के
अजमेर से महाराष्ट्र जा रहे लोगों की एक जीप खड़े ट्रक से जा टकराई | इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया | यह हादसा रतलाम के पास हुआ |
रतलाम में फोरलेन पर चिकलिया टोल नाके के पहले अजमेर से दर्शन कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया | इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं | जिनका इलाज जिला चिकित्सालय रतलाम में चल रहा है | सभी लोग अजमेर शरीफ दरगाह में जियारत करने के बाद वापस महाराष्ट्र जा रहे थे | टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिस जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया इस दुर्घटना में शफीक शेख का परिवार सफर कर रहा था | शफीक की पत्नी अलीशा, पिता सलीम शेख, ओर एक रिश्तेदार रहीम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई बाकी लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं | हादसे में शफीक की डेढ़ साल की बेटी अहील को खरोंच तक नहीं आई है |
Patrakar Anurag Upadhyay
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |