
Dakhal News

कैमरा प्रेमी ब्लैक कोबरा
कोबरा का फोटो ले रहा फोटोफ्रॉगर उस समय हैरत में पड़ गया जब कोबरा उसके कैमरे से लिपट गया | कोबरा की इस हरकत को हर कोई अचरज भरी नज़रों से देखता रहा ये वाकया सागर का है |
साँप का नाम सुनते ही कपकपी छूट जाती है | सांप भी अगर कोबरा और वह भी ब्लैक कोबरा हो तो कहना ही क्या लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं सागर के तालाब किनारे की एक कॉलोनी की | जहाँ एक कोबरा निकला | फोटोग्राफर शशांक तिवारी भी कोबरा का फोटो लेने पहुंचे शशांक ने फर्श पर अपना कैमरा रखा ही था की नाग महाराज आकर कैमरे से लिपट गए | हर कोई कोबरा के इस कैमरा प्रेम से हैरत में था | इसके बाद सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने आकर कोबरा को पकड़ा | तब जाकर गोटोग्राफर को उनका कैमरा वापस मिला |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |