
Dakhal News

बचाने गए दो युवको से एक की डूबने से हुई मौत
आफत की बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं | ऐसी उफनती नदी में बह कर आने वाली लकड़ियों को जरुरत मंद लोग उठाते हैं | जो बेहद खतरनाक होता हैं .... इसका खामियाजा एक महिला को भुगतना पड़ा हैं | मगर हर बार किस्मत साथ दे ये जरुरी नहीं होता .... और ऐसा ही हुआ एक युवक उस महिला को बचते - बचते जिन्दी का खेल हार गया ....
झिगराघाट की उफनती सुरपन नदी में लकड़ी पकड़ने एक महिला पुल से निचे फिर कर डूबने लगी | दरसल मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी जान की परवाह किये बगैर ..... उफनती नदी तथा नालों में बहकर आनें वाली लकड़ियों को पकड़नें का खतरनाक खेल बदस्तूर जारी है .... गुरुवार शाम लगभग 5 बजे उप तहसील मुख्यालय अंजनिया के पास ग्राम केवलारी और बोकर के बीच सुरपन नदी पुल में लकड़ी पकड़ रही एक महिला बह गई ..... जिसे बचानें के लिए नदी में उतरे दो युवकों नें महिला को तो बचा लिया परंतु तेज बहाब में एक युवक बह गया जिसका देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया था ..... प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम केवलारी निवासी सम्मो बाई नदी में बहकर आ रही लकड़ियों को पुल पर खड़े होकर पकड़ रही थी .... इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पुल से नीचे गिर गई ..... महिला को नदी में बहता देख पुल के पास खड़े दो युवक सत्यम पटेल और शिवम पटेल उसे बचने नदी में कूद गये .... इसी दौरान सत्यम नें महिला को बचा लिया परंतु खुद तेज बहाब में फंस कर बह गया .... युवक सत्यम का देर शाम तक पता नहीं चल पाया हैं ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |