
Dakhal News

भक्तों ने लगाए ढोंगी बाबा के नारे
एक बाबा ने समाधी लेने का ऐलान कर दिया और समाधी लेने के लिए बैठ गए | लेकिन जब तय समय पर बाबा समाधी नहीं ले पाए तो उनके भक्तों में ही काना फूसी शुरू हो गई | समाधी स्थल वाले घर के बाहर मजमा लग गया और लोगों ने बाबा के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया | पुलिस ने जैसे जैसे स्थिति को काबू में रखा |
बालाघाट जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर हट्टा डूंडासिवनी में कबीर पंत के संत सुबोध दास उर्फ मंगल दास समाधी लेने के लिए बैठ गए | उनका कहना है कि वे मानव कल्याण के लिए समाधी ले रहे हैं | यह जानकारी जैसे ही उनके भक्तों को लगी तो घर के बाहर भीड़ जमा हो गई | संत के प्राण त्यागने में हो रही देरी से धीरे-धीरे भक्त नाराज होने लगे | एसडीओपी नितेश भार्गव ने बताया कि उन्हें पता है कि संत अपने प्राण त्याग रहे हैं और उन्होंने बताया कि बाबा से बातचीत में बाबा ने उन्हें बताया था कि उनके गुरु सपने में आए तो उन्होंने कहा था कि 10.15 से उनके प्राण जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी | इसके लिए उन्होंने भक्त के घर पर ध्यान लगाया है | इस दौरान भक्तों की आस्था बदल गई | उन्हें लगा कि समाधी लेने की बात के बाद बाबा कहीं भाग न जाए, इसलिए घर पीछे के दरवाजे पर लोगों ने डेरा डाल दिया | अब पुलिस भक्तों को समझाने का प्रयास कर रही हैं वहीँ लोग ढोंगी बाबा के नारे लगाते रहे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |