Patrakar Vandana Singh
राजस्थान के जोधपुर में सेना का विमान क्रैश हो गया है। जोधपुर में एयरफोर्स का एक लडाकू विमान मिग 27 मंगलवार सुबह बनेड़ा क्षेत्र के देवलिया गांव में गिर गया। इस विमान में एक पायलट था और दुर्घटना को भांपते हुए प्लेन से समय पर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई।
देवलिया गांव के पास दुर्घटना ग्रस्त विमान के कुछ देर बाद ही सेना का हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचा और पायलट को मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए। वायु सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार जोधपुर वायुसेना के एयरबेस से सुबह करीब आठ बजे नियमित उड़ान पर निकले मिग 27 में कुछमिनिट बाद ही पायलट को तकनीकी समस्या के संकेत मिल गए थे। पायलट इसे खुले मैदान की तरफ ले गया और खुद निकल गया।
पायलट के एग्जिट होने के एक मिनट के अंदर ही यह विमान जमीन पर औंधे मुंह जा गिरा और इसमें आग लग गई।घटना स्थल से करीब दो किमी दूर पायलट जमीन पर गिरा। इसके कुछ देर बाद ही सेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा और पायलट को लेकर चला गया। इस दौरान सेना ने विमान के मलबे के आस पास का क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |