Patrakar Vandana Singh
सोनम कपूर और आनंद आहुजा की शादी के बाद, अब बॉलीवु़ड के हॉ़टेस्ट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की चर्चाएं होने लगी है। चर्चा है कि रणवीर-दीपिका 20 नवंबर को इटली में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे।
सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा की शादी में मेहमानों ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी, दीपिका ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक फैसला किया है। वो नहीं चाहती शादी में आए परिवार के सदस्य उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करें इसलिए शादी में आए मेहमानों से वे गुजारिश करने वाले हैं कि सेरेमनी में मोबाइल फोन न लेकर आएं। शादी की तस्वीरें बाहर लीक नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका-रणबीर ने शादी के लिए इटली में लेक कोमो वेन्यू फाइनल किया है। दीपिका-रणवीर की शादी की डेट फाइनल होते ही दोनों स्टार्स को बधाइयां भी मिलने लगी हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम कबीर बेदी का है।
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने अभी तक आधिकारिक रूप से रिश्तों को न तो स्वीकारा है और न ही शादी के बारे में कोई घोषणा की है। दोनों साल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में साथ काम किया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |